चलो गोमुख धाम: दिल्ली संसद में सांसदो को दिया जाएगा गोमुख का अमृतमय जल 

ऋषिकेश

Uttarakhand

तीन सितंबर से 7 सितंबर तक होने वाली गोमुख संकल्प कलश यात्रा को लेकर राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने की।

पतित पावनी मां गंगा की अविरल जलधारा को स्वच्छ निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त रखने हेतु देव भूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से गोमुख एवं वापसी में गोमुख से ऋषिकेश तक भव्य संकल्प कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संरक्षक महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक विश्व की शांति सुख समृद्धि हेतु मां गंगा एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने , जन जागरण अभियान और मां गंगा गौरी गायत्री का संरक्षण उत्तराखंड ही नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र की सुख शांति मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत पॉलिथीन मुक्त भारत यह यात्रा की जा रही है

गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि जनमानस को जन जागरण अभियान के साथ जोड़कर गोमुख संकल्प कलश यात्रा के पवित्र जल को संपूर्ण जनमानस को अभिषेक के रूप में प्रदान किया जाएगा ।

कहा कि यह यात्रा 2008 से निरंतर मां गंगा की अविरल धारा की तरह निरंतर आगे बढ़ रही है। जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी को एक संदेश दिया जाए कि पतित पावनी मां गंगा का अमृतमय जल इस कलयुग में प्रत्यक्ष रूप में दिखाई दे रहा है। मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अपना कर्तव्य समझ कर उसको दूषित न करके उसकी अविरल धारा को निरंतर बहने दे । इसके लिए हमें एकजुट होकर संकल्प लेकर गंगा संरक्षण के लिए व्यक्ति विशेष ही नहीं अपितु संपूर्ण जनमानस को आगे आकर मां गंगा की धारा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए संकल्प लेना होगा।

महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि गौमुख का पवित्र अमृतमय जल इस बार दिल्ली जाकर संसद के सभी सांसदो को भेंट किया जाएगा। गंगा तुम्हारे द्वार के माध्यम से जनमानस को जोड़ा जाएगा

गोमुख संकल्प कलश यात्रा का शुभारंभ के मुख्य अतिथि सूर्यनारायण बाबुलकर महाधिवक्ता उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि प्रदमेन्द्र सिंह बिष्ट उत्तराखंड प्रभारी हंस कल्चर सेन्टर, अति विशिष्ट अतिथि डा़ प्रभाकर बड़ोनी हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, चंद्रवीर पोखरियाल संरक्षक गोमुख संकल्प कलश यात्रा।

Uttarakhand

यात्रा का स्वागत कैलाश गेट मुनी की रेती नरेंद्र नगर के अन्य स्थानों में भी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

ऋषिकेश से गोमुख की दूरी 339 किलोमिटर है। गोमुख की समुद्र तल से ऊंचाई 3250 मीटर है।

यात्रा के दौरान जगह-जगह जन जागरण अभियान एवं संकल्प लिया जाएगा । सभी स्कूलों व क्षेत्रीय जनमानस को भी संकल्प दिलाया जाएगा ।साथ ही जगह-जगह पौधारोपण एवं नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाएगा।

यात्रा के दौरान विशेष पूजन स्थल

त्रिवेणी घाट, भद्रकाली मंदिर ,मां कुंजापुरी मंदिर, प्राचीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर मातली, काशी विश्वनाथ मंदिर ,शक्तिपीठ ,साक्षी मंदिर उत्तरकाशी ,भैरव मंदिर भैरवधाटी, गंगोत्री धाम, चीड़वासा, भोजवासा, गोमुख।

Uttarakhand

इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास महाराज ,महामंडलेश्वर ईश्वर दास, महाराज गोपाल बाबा, युवराज संत गोपालाचार्य महाराज, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज स्वामी अखंडानंद स्वामी गौरांग रघु महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य मंहत मनोज प्रपन्नाचार्य महंत वल्सल प्रपन्नाचार्यौ अभिषेक शर्मा राम चौबे अमित सक्सेना रमाकांत भारद्वाज आदि लोग उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *