चंबा। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही निकाय चुनाव में प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में चंबा नगर पालिका चुनाव के तहत बीजेपी प्रत्याशी शोभनी धनोला ने नगर के ब्लाक रोड और बाजार में लोगो के बीच पहुंचकर डोर-टू-डोर संपर्क कर वोट मांगे।
इस मौके पर शोभनी धनोला ने लोगों से मुलाकात कर वोट मांगते हुए कहा कि नगर पालिका की समस्याओं के लिए वह तत्परता से काम करेंगी। नगर में पार्किंग, सड़क, नाली व लाइटिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर ठोस योजनाओं के साथ काम करने का काम किया जाएगा। कहा कि जीत के बार नगर का विकास उनकी जिम्मेदारी होगी।