चम्बा : नगर पालिका चम्बा में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। सभी प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं, चुनावी रण में बीजेपी भी पूरी शक्ति झोंक रही है। बात चाहे प्रचार की हो, या घर-घर झंडे, बैनर लगाने की, कार्यकर्ताओं की हर अभियान में भागीदारी दिख रही है।
23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी खुद को बेहतर बताते हुए विकास का दावे को लेकर प्रचार में जुटे हैं। नगर पालिका के लिए होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आते देख प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। 4 दिन बाद होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। चम्बा में पालिका में भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला ने शनिवार को लोगों से मुलाकात कर वोट मांगते हुए कहा कि नगर पालिका की समस्याओं के लिए वह तत्परता से काम करेंगी। नगर में पार्किंग, सड़क, नाली व लाइटिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर ठोस योजनाओं के साथ काम करने का काम किया जाएगा। कहा कि जीत के बाद नगर का विकास उनकी जिम्मेदारी होगी।
इधर, बीजेपी का चुनावी प्रचार डोर टू डोर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर देखा जा रहा है। प्रत्याशी व समर्थक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को अपनी प्राथमिकता गिनाने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।