नई टिहरी।
चंबा के पलास गांव के खेतों में शुक्रवार देर रात भालूओं में खूनी संघर्ष हुआ। करीब आठ साल के एक भालू को इस संघर्ष में जान से हाथ धोना पड़ा। उधर, शनिवार को मौके पर पहुँचकर वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद भालू के शव को जला दिया गया।
सकलाना वन प्रभाग के रेंजर र ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात को पलास गाँव के खेतों में ग्रामीणों ने दो भालूओं में संघर्ष होते देखा। जिस पर ग्रामीणों ने कनस्तर और हल्ला मचा कर भालूओं को भगा दिया। शनिवार सुबह गांव के लोग अपने खेतों में जा रहे थे, तो खेतों में एक भालू मरा पड़ा था।
जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को खबर की। सूचना पर वन विभाग के रेंजर प्रमोद पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी अभिषेक पैन्यूली ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को जला दिया। रेंजर ने बताया कि आपसी संघर्ष से भालू की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। भालू की गर्दन में दूसरे भालू के नाखुन के निशान मिले हैं।