चंबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा से घर घर पहुंचेगी केंद्र-राज्य की योजनाएं

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: भाजपा चंबा ग्रामीण मंडल की नगर में आयोजित बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान यात्रा के सफल आयोजन का आहवान किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

रविवार को चंबा पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है। यह यात्रा जल्द ही टिहरी जनपद के सभी ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में चलेगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। बताया कि यात्रा के दौरान विकसित भारत का संकल्प लेना, लोगों की स्वास्थ्य की जांच करवाना, लोगों के सरकारी योजनाओं के फार्म भरवाना, आदि की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, विक्रम राणा, नरेंद्र पंवार, कृष्णा कोठारी, राखी राणा, विरेंद्र सिंह, सुधीर बहुगुणा, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *