हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: तीन दिन बाद चंबा नगर में सुचारु रूप से पेयजल आपूर्ति होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। भारी बारिश से हेंवल नदी का पानी मैला होने और नागणी पेयजल योजना में पानी घुसने से नगर में तीन दिनों तक पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो सकी।
हेंवल नदी में गत 13 अगस्त की रात को पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया। नदी का पानी नागणी के निकट जल संस्थान के पंपिंग पेयजल योजना में घुस गया। इसके चलते पंपिंग पर ब्रेक लग गया। बता दें, कि नागणी पेयजल पंपिंग से चंबा सहित आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन तीन दिनों से अधिकांश क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। संस्थान ने बुधवार को कई ईलाकों में टैंकरों से पानी का वितरण किया। लेकिन सड़क से दूर घरों के लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाया। बुधवार को जल स्तर कम होने पेयजल योजना के अंदर घुसे पानी और गाद को निकाला गया। जिसके बाद पंपिंग शुरू कर दी गई।
जल संस्थान के जेई ने बताया कि बुधवार रात्रि से पंपिंग शुरू कर दी गई। जिस पर गुरूवार से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो गई है।