चंबा: भगवान शिव का किया पूजन, फूलों और फलों से श्रृंगार भी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा: श्रावण मास शिवरात्रि पर बागेश्वर मन्दिर चम्बा में भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। श्रावण के साथ पुरूषोत्तम मास में चम्बा स्थित बागेश्वर महादेव मन्दिर में लघु रुद्र पाठ के ग्यारह आवृत्ति की गई। इस दौरान भगवान शिव का दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, भांग, बेल, गन्ना फलों के रस से अभिषेक किया गया। तथा भगवान शिव के पाठ का वाचन किया गया। आयोजन कर्ता पं रविन्द्र कोठारी ने बताया कि श्रावण मास एवं पुरूषोत्तमास चतुर्दशी शिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव का विभिन्न फलों मेवों एवं फूलों से प्रथम बार दिव्य श्रृंगार शिवालय मन्दिर चम्बा में किया गया। शास्त्रों में बताया गया कि पवित्र श्रावण में रूद्राभिषेक करने से एवं भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं एवं भक्तो को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

Uttarakhand

भगवान शंकर का लघु रुद्र करने से भक्तों के सभी रोग एवं दुखों को नष्ट कर देते हैं। रुतम् दु:खम् द्रावयति नाशयति रुद्र: और भगवान शिव के आशीर्वाद से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं इस अवसर पं दीपक बहुगुणा पं मनमोहन उनियाल जी ने लघु रुद्र पाठ का वाचन किया। 

Uttarakhand

इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पुजारी पं बृज लाल कोठारी और पं मुनेन्द्र कोठारी उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *