हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: श्रावण मास शिवरात्रि पर बागेश्वर मन्दिर चम्बा में भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। श्रावण के साथ पुरूषोत्तम मास में चम्बा स्थित बागेश्वर महादेव मन्दिर में लघु रुद्र पाठ के ग्यारह आवृत्ति की गई। इस दौरान भगवान शिव का दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, भांग, बेल, गन्ना फलों के रस से अभिषेक किया गया। तथा भगवान शिव के पाठ का वाचन किया गया। आयोजन कर्ता पं रविन्द्र कोठारी ने बताया कि श्रावण मास एवं पुरूषोत्तमास चतुर्दशी शिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव का विभिन्न फलों मेवों एवं फूलों से प्रथम बार दिव्य श्रृंगार शिवालय मन्दिर चम्बा में किया गया। शास्त्रों में बताया गया कि पवित्र श्रावण में रूद्राभिषेक करने से एवं भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं एवं भक्तो को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
भगवान शंकर का लघु रुद्र करने से भक्तों के सभी रोग एवं दुखों को नष्ट कर देते हैं। रुतम् दु:खम् द्रावयति नाशयति रुद्र: और भगवान शिव के आशीर्वाद से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं इस अवसर पं दीपक बहुगुणा पं मनमोहन उनियाल जी ने लघु रुद्र पाठ का वाचन किया।
इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पुजारी पं बृज लाल कोठारी और पं मुनेन्द्र कोठारी उपस्थित रहे।