चंबा (टिहरी)।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पुराने मामलों पर कार्यवाही न होने पर रोष जताया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रस्तावों पर विचार- विमर्श किया गया। सभासदों ने पुराने प्रस्तावों पर कार्यवाही ना होने का आरोप लगाते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया।
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। सभासदों ने पिछली बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी। जिस पर सभासदों ने पिछली बोर्ड में पारित प्रस्तावों में पचास प्रतिशत कार्य भी पूरा ने होने पर रोष जताया। सभासदों ने पूर्व में बाजार दर से अधिक क्रय की गई स्ट्रीट लाइट की जांच नहीं होने और नगर पालिका कार्यालय के भवन निर्माण के कार्यों की जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए। सभासद पालिका की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए। इस बीच कई नए प्रस्तावों पर विचार- विमर्श किया गया, लेकिन सभी सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने वालों में विजय लक्ष्मी चैहान, विक्रम सिंह चैहान, शक्ति जोशी, रघुवीर रावत, विकास बहुगुणा, प्रशांत उनियाल, अंकित सजवाण, गौरव नेगी शामिल थे।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान ने बताया की बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में सीवर टैंकर की सफाई की दर 15000 से 10000 किए जाने, हाउस टैक्स के लिए डिजिटल सर्वे, नवनिर्मित पार्किंग और तहबाजारी को खुले माध्यम से बोली से टेंडर करवाए जाने सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। लेकिन सभासदों के चर्चा के दौरान बैठक से चले जाने के कारण आगे की कार्यवाही नहीं हो सकी।