चंबा: आइसीएसई 10वीं बोर्ड में रजत बहुगुणा और रूशिल बने कार्मल स्कूल के टॉपर

चंबा।

Uttarakhand

आईसीएसई द्वारा रविवार को कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। कक्षा दसवीं की परीक्षा में चंबा स्थित कार्मेल स्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में स्कूल के छात्र रुशील गरगश और रजत बहुगुणा ने 98.40% के प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरा स्थान आकर्ष भट्ट (97.40%) तथा तीसरा स्थान अंशुल नेगी (96.20%) ने हासिल किया। कुल 93 छात्रों में से 20 छात्र-छात्राओं ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए।

रजत बहुगुणा ने बताया कि वह कर्डियोलॉजिसट बनना चाहता है। वहीं, रूशील इंजीनियर बनना चाहता है।

प्रधानाचार्य शैजू राफेल ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के अच्छे परिणाम पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *