चंबा
नगर क्षेत्र के झंगोरा घाटी से वन विश्राम भवन तक जर्जर सड़क का जल्द ही डामरीकरण होने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को टिहरी पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक के सम्मुख लोगों ने समस्या को रखा। जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही रानीचौरी के निकट फक्वापानी पौधशाला में हरेला के तहत् अखरोट पौध का रोपण भी किया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, विनोद सुयाल, देवेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य वन संरक्षक के समक्ष चंबा में कालेज रोड पर झंगोरा घाटी से वन विश्राम भवन तक करीब 900 मीटर बदहाल सडक का ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा खस्ताहाल रोड के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। जिस पर मुख्य वन संरक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताते चलें कि यह भाग वन विभाग के अंडर में है, जिस कारण इस पर लंबे समय से डामरीकरण नहीं हो पाया है।