नई टिहरी।
लंबे समय बाद भी विभिन्न मामलाें पर करवाई न होने पर सभासदों ने पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए सभासदों ने पालिका मुख्य गेट पर धरना देकर रोष व्यक्त किया।
सभासदों ने ज्ञापन में कहा कि पूर्व में स्टीट लाइट व सोलर लाइट को बाजार दर से अधिक मूल्य पर क्रय की गई थी। जिस पर सभासदों ने पूर्व में आपत्ति भी दर्ज की थी लेकिन मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
सभासदों ने कहा कि नगरपालिका कार्यालय के भवन के निर्माण कार्यों की जांच की जानी चाहिए। कहा कि इस मामले पर पूर्व में सभासदों एवं निर्माण समिति के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई थी, लेकिन इस पर कुछ भी निर्णय नहीं हो पाया है। पुरानी टिहरी रोड वार्ड नंबर 6 में कूड़ेदान के समीप नवनिर्मित पार्किंग का बोर्ड प्रस्ताव की स्वीकृति एवं पार्किंग का ब्लू प्रिंट उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। बोर्ड के द्वारा समितियों का गठन किया गया था पर समितियों को समय-समय पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
सभासदों ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका की दुकानों का किराया एवं सब लेट किरायानामा परिवर्तन में समिति के निर्णय पर 2 साल से अधिक समय के कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुरानी टिहरी रोड वार्ड नंबर 6 में कूड़ेदान उठान द्वितीय चरण का कार्य का ब्यौरा दिया जाए।
बोर्ड बैठक समय पर नहीं होने का कारण बताया जाए। जबकि बोर्ड बैठक हर 3 माह में करवाई जाती है। धरना देने वालों में सभासद विक्रम सिंह चौहान, रघुवीर रावत, शक्ति प्रसाद जोशी, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, प्रशांत उनियाल, विजयलक्ष्मी चौहान, सुनैना शाह शामिल थे।