चंबा: खाडी़ और दुराल गांव में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त को माल के साथ किया गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा: खाडी और दुराल गांव में हुई चोरी काा थाना चंंबा पुुुुुुुुुुुलिस ने खुलासा कर दिया है। अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो पहले भी चोरी में जेल जा चुका है। अभियुक्त की गुंडा एक्ट में अलग से कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस ने बताया कि गत 13 दिसंबर को राजेंद्र पंवार निवासी खाडी ने थाना चंबा में आकर सूचना दी की उनकी खाडी स्थित पंवार जनरल स्टोर में रात को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गल्ले से नकदी व कुछ सामान चोरी की गई है। वहीं, चंबा के निकट दुराल गांव निवासी विकास डबराल ने खुद के घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी और टैबलेट चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई थी।

जिस पर थाना पुलिस ने 51/23 धारा 380 आईपीसी और 3/24 धारा 380, 454 आईपीसी पंजीकृत कर तत्काल पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त मय माल की बरामदगी हेतु घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डंप डाटा और पुराने चोरों की जानकारी खंगालनी शुरू की। पुलिस के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर गत सांय खाडी के पास से अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व प्रेम लाल निवासी बाल्मिकी बस्ती धरासू रोड थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर घटना से संबंधित माल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को आज आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो पहले भी चोरी में जेल जा चुका है। अभियुक्त की गुंडा एक्ट में अलग से कार्यवाही की जायेगी। चंबा पुलिस द्वारा पिछले महीने भी चोरी में एक महिला और उसके पति को जेल भेजा है।

अभियुक्त का नाम पता
सोनू कुमार पुत्र स्व प्रेम लाल निवासी बाल्मिकी बस्ती धरासू रोड चंबा थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल

बरामद माल
मु अ स 3/23 u/s 380,454 आईपीसी
1. एक अदद टैबलेट
2. नकदी- 6000/ रुपए
3. आधार कार्ड.. 01 अदद वादी के मां की
मु अ स 51/23 u/s 380, 457ipc
1. नकदी..2000
2. आधार कार्ड वादी का, घटना में प्रयुक्त 01 कार

पुलिस टीम
1. एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2. उ.नि. अरविंद रतूड़ी विवेचक
3. उ.नि. जोगेंद्र यादव (विवेचक)
4. हे.का. मदन
5. का. संतोष
6. का. हरेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *