चमोली में सड़क हादसा: टाटा सूमो खाई में गिरी, कई लोगों की मौत की आशंका

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चमोली: ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 500 मीटर गहरी खाई में गिरा। वाहन में कुल 17 लोग सवार थे। ज‍िसमें 12 लोगों के मौत हो गई। तीन घायलों को प्राथम‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ल्‍यारी थैना में भर्ती कराया है। वहीं दो लोग स्‍वस्‍थ्‍य बताए जा रहे हैं। वाहन जोशीमठ से पल्‍ला जाखुला गांव जा रहा था।

दुर्घटनास्‍थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्‍सा कच्‍चा और पथरीला था। वहीं सूचना म‍िलते ही एसडीआरएफ रेस्‍क्‍यू करने घटनास्‍थल पहुंच गई है।

शुक्रवार दोपहर एक मैक्स जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रही थी। करीब 3:30 बजे पल्ला गांव के समीप खड़ी चढ़ाई पर मैक्स आगे नहीं बढ़ पाई। पीछे सरकते वाहन ओवर लोड होने के कारण तेजी से नीचे आने लगा। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

Uttarakhand

वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर शाम तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। चार घायलों को भी निकाला गया जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही स्थानीय लोग देर रात तक बचाव अभियान में जुटे रहे। सूचना पर डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंचे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *