चार धाम यात्रा 2022: मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुँची, कुछ ही देर में खुलेंगे कपाट

गंगोत्री

Uttarakhand

मां गंगा की डोली भैरवघाटी के भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम पहुँच गई है। बताते चलें कि सोमवार को शीतकालीन प्रवास मुखवा स्थित गंगा मंदिर से मां गंगा की डोली को पारंपरिक रीति रिवाज के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया गया। गंगा डोली यात्रा का रात्रि विश्राम पड़ाव भैरवघाटी के भैरव मंदिर में हुआ।

भैरव मंदिर से आज मंगलवार सुबह मां गंगा की डोली जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट के आर्मी बैंड तथा ढ़ोल-रणसिगों की अगुआई में गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। यात्रा में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न राज्यों से आए लोग और विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हुए। यात्रा मार्ग में इस दौरान आर्मी के बैंड तथा गंगा के जयघोष से पूरी गंगा घाटी गूंजती रही। श्री पांच गंगोत्री मंदिर के पूर्व सचिव दीपक सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट मंगलवार सुबह 11:15 बजे अक्षय तृतीय के शुभ पर्व पर खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *