देहरादून।
देश भर से चारधाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने संख्या के मामले में इस बार रिकॉर्ड कायम किया है। बदरी केदार मंदिर समिति ने शनिवार को आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून रात्रि तक चार धाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2376165 ( तेईस लाख छिहत्तर हजार एक सौ पैंसठ ) पहुँच गई है। अभी तक सबसे अधिक 845990 (लगभग 8 लाख 46 हजार) यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। समिति ने बताया कि लोगों में चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
समिति द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 24 जून शाम तक 845990 यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 जून शायं तक 790367 (हेलीकॉप्टर से 80960 भी शामिल) यात्रियों ने दर्शन किए। श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 जून तक 416583 यात्रियों ने दर्शन किए। वहीं, श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 जून तक 323225 यात्रियों ने दर्शन किए।
24 जून तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 1636357 है। 24 जून तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 739808 है।
श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 जून देर शाम तक – 135930 है।