हिमशिखर ब्यूरो
देहरादून। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चारधाम की यात्रा स्थगित कर दी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तय तिथि पर ही खुलेगे। लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन करने और पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं होगी। चारों धामों में पुजारी और पुरोहित पूजा अर्चना करते रहेगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा स्थगित होने की जानकारी पत्रकारों को दी।
बता दे कि इस वर्ष यमुनोत्रीधाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री के कपाट 15 मई, केदारनाथ के कपाट 17 और भगवान बद्रीविशाल के कपाट 18 मई को खुलने है। टिहरी नरेश के नरेंद्रनगर राजदबार में आज भगवान बद्रीविशाल के गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तैयारियां चल रही है। भगवान बद्रीविशाल के अभिषेक के लिए राजदरबार में तिलों का तेल पिरोया जा रहा है।