हिमशिखर खबर ब्यूरो
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा का बस किराया इस साल पांच फीसदी बढ़ सकता है। संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति ने सर्वसम्मति से किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। प्रस्ताव को परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।
सुदामा मार्ग स्थित गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स एसोसिएशन के कॉम्प्लेक्स में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति से जुड़ी सात परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक में किया बढ़ाने का फैसला लिया गया। परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, इंश्योरेंस, रोड टैक्स आदि महंगा हो जाने से बस मालिकों को यात्रा में वाहन संचालित करना नुकसान का सौदा साबित हो रहा है। संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि पिछले चारधाम यात्रा सीजन में बसों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। लेकिन डीजल, स्पेयर पार्ट्स, टैक्स और वाहन बीमा की धनराशि पर बढ़ोतरी के चलते खर्च बढ़ने से बस मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा था। किराया सर्वसम्मति से बढ़ाया गया है।
22 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा
उत्तराखंड में इस साल 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होगा। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को खुलेंगे। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति की ओर से दोनों मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि और समय घोषित किया जाएगा।