हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तरकाशी: मंगलवार शाम देश को बड़ी खुशखबरी मिली। यह सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी थी। बताया गया रेस्क्यू पाइप मलबे के आर-पार हो गई है। यानी श्रमिकों को निकालने का रास्ता साफ है। कुछ ही देर में बचाव कार्य में जुटी टीमें रेस्क्यू पाइप में उतर गईं। बचावकर्मी धड़ाधड़ एक-एक कर सभी मजदूरों को निकालने लगे। इस तरह 17 दिनों का इंतजार खत्म हुआ। 41 जानों को बचाने के इस रेस्क्यू ऑपरेशन से पूरा देश जुड़ा हुआ था। मजदूरों के बाहर निकलते ही सुरंग के बाहर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इंतजार में खड़े लोगों की आंख से आंसू निकल आए। ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजने लगे। इन मजदूरों के इंतजार में जो दीवाली सूनी रह गई थी उसकी पूरी कसर मिटाई गई। जोरदार आतिशबाजी हुई। तालियों की गड़गड़ाहट से समां गूंज गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर दो हफ्तों से ज्यादा समय से पूरा देश टकटकी लगाए बैठा था।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक हर किसी की इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर थी। पीएम रोजाना धामी से इस ऑपरेशन पर अपडेट ले रहे थे। जैसे मजदूर सुरंग से बाहर आए धामी की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने निकाले गए मजदूरों से मुलाकात की। उनकी सेहत के बारे में पूछा। सुरंग में उन्हें जो कठिनाइयां हुई, उसके बारे में भी जाना। सुरंग से बाहर निकले मजदूरों को सीएम ने माला पहनाकर गले से लगा लिया।