मुख्य विकास अधिकारी ने जड़धार गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

नई टिहरी

Uttarakhand

मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल ने ग्राम पंचायत जडधार गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मनरेगा एवं मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित नागनी पलास मोटर मार्ग निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पलास में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास का भी निरीक्षण किया, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त दी जा चुकी है।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी चंबा, अधिशासी पीएमजीएसवाई उपस्थित थे।

One thought on “मुख्य विकास अधिकारी ने जड़धार गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

  1. Repeated written request of change of old water pipe line in Deobandi – Than – Badiakhet (1985 vintage) wch has dependency of approximately 60 -70 families has not been paid heed to by concerned Dept .It creates acute problem of drinking water ;specially during summers. Higher authorities are requested to take suitable immediate
    action for implementation on this urgent issue.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *