नई टिहरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रेसकोर्स बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मुख्य विकास अधिकारी टिहरी (नोडल अधिकारी स्वीप) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की समस्त टीम की कार्यकुशलता, दक्षता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु स्वीप के माध्यम से किए गए अभिनव-नवाचार प्रयास के लिए जनपद की समस्त टीम द्वारा समर्पित भाव से अथक प्रयास किया गया, जिसके लिए हमारे जनपद को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।