मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे बड़ी रसोई का किया उद्घाटन

देहरादून।

Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 120 सरकारी विद्यालयों के 15500 छात्रों के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का उद्घाटन किया। राज्य की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई अक्षय पात्र शुरू शुक्रवार से विधिवत शुरू हो गई है। अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से सुद्धोवाला में बनाई गई इस रसोई से 15500 छात्र-छात्राओं को मिड- डे मील भोजन परोसा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अक्षय पात्र फाउण्डेशन, द हंस फाउण्डेशन व शिक्षा विभाग के सहयोग से 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील पहुचांने वाले वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Uttarakhand

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया एवं बच्चों के साथ अनौपचारिक बातचीत की। मुख्यमंत्री धामी ने हंस फाउण्डेशन एवं अक्षयपात्र फाउण्डेशन द्वारा प्रदेश में उनके द्वारा सेवा भाव के साथ किए जा रहे कार्यों हेतु उनका आभार व्यक्त किया।

Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अभी इस मिड-डे-मील की शुरूआत 120 स्कूलों के 15 हजार से अधिक बच्चों के लिए की गई है, आने वाले समय में इसे 500 से अधिक स्कूलों के 35 हजार से अधिक बच्चों के लिए केन्द्रीयकृत किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बच्चे देश का भविष्य हैं, बच्चों का जीवन स्वस्थ हो और उन्हें उचित पोषण मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *