मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद

रुद्रपुर।

Uttarakhand

गोवर्धन मठ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती इन दिनों उत्‍तराखंड भ्रमण पर हैं। हल्‍द्वानी, नैनीताल के बाद उनका प्रवास इन दिनों रुद्रपुर है। जहां वे प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रपुर में जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Uttarakhand

इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने उनके देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के फैसले का स्वागत किया। बताते चलें कि तीन दिन पहले हल्द्वानी में आयोजित गोष्ठी में शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती जी ने कहा था कि मंदिरों पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। कहा था कि जब यह देश आपने सेकुलर बना दिया तो धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में सरकार का कोई अधिकार प्राप्त नहीं होता।

Uttarakhand

आज गुरुवार को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने सीएम को कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा और उत्थान के समय है। आपकी सरकार इसमे और बेहतर काम करे ऐसी आशा है। शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री से कहा कि गो सेवा और उनकी रक्षा का संकल्प हो, तभी देश एक विकसित राष्ट्र के साथ ही सनातन धर्म की आधारशिला रख सकेगा। जगतगुरू शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री से राजसत्ता व जनता के बीच तालमेल से काम करने की सलाह दी। उनका कहना था कि वह किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं। इस मौके पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी आशीर्वाद लिया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *