रुद्रपुर।
गोवर्धन मठ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती इन दिनों उत्तराखंड भ्रमण पर हैं। हल्द्वानी, नैनीताल के बाद उनका प्रवास इन दिनों रुद्रपुर है। जहां वे प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रपुर में जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने उनके देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के फैसले का स्वागत किया। बताते चलें कि तीन दिन पहले हल्द्वानी में आयोजित गोष्ठी में शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती जी ने कहा था कि मंदिरों पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। कहा था कि जब यह देश आपने सेकुलर बना दिया तो धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में सरकार का कोई अधिकार प्राप्त नहीं होता।
आज गुरुवार को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने सीएम को कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा और उत्थान के समय है। आपकी सरकार इसमे और बेहतर काम करे ऐसी आशा है। शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री से कहा कि गो सेवा और उनकी रक्षा का संकल्प हो, तभी देश एक विकसित राष्ट्र के साथ ही सनातन धर्म की आधारशिला रख सकेगा। जगतगुरू शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री से राजसत्ता व जनता के बीच तालमेल से काम करने की सलाह दी। उनका कहना था कि वह किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं। इस मौके पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी आशीर्वाद लिया।