मुख्य सचिव ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दिए बड़े निर्देश

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand
Uttarakhand

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने और ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने एवं सफाई को लेकर आमजन की भागीदारी हेतु विशेष कदम उठाने पर बल दिया। मुख्य सचिव ने सभी जनपदों में ग्रामीण, शहरी और वन क्षेत्रों के अंतर्गत सफाई हेतु एक्शन प्लान तैयार कर 100 प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सभी जिलाधिकारियों को इनोवेटिव होने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार के साथ छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जानकारी आमजन को दी जाए। उन्होंने स्कूलों को भी इस अभियान में शामिल किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए उच्च न्यायालय के आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके उद्योग से जुड़े लोगों और व्यापारियों को भी शामिल करते हुए प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, विनोद कुमार एवं सचिव विजय कुमार यादव सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Uttarakhand
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *