नई दिल्ली।
भारत में कोरोना (Coronavirus Cases) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में Covid 19 के 12,213 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 58,215 है। सक्रिय मामले, देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.13 प्रतिशत हैं।
भारत में रोगियों के स्वस्थ होने की दर 98.65 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 7,624 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,26,74,712 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटों में कुल 5,19,419 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 85.63 करोड़ से अधिक (85,63,90,449) जांच की हैं।
देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 2.38 प्रतिशत है और दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।