नागरिक उड्डयन मंत्री ने ग्वालियर-इंदौर के बीच पहली सीधी उड़ान की शुरुआत की

नई दिल्ली

Uttarakhand

केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय सचिव प्रदीप खरोला के साथ आज अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू हवाई क्षेत्र संपर्क को मजबूत करने वाली दो उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में ग्‍वालियर और इंदौर (मध्य प्रदेश) – दिल्‍ली मार्ग  के बीच  इंडिगो की पहली सीधी उड़ान और एयर इंडिया की इंदौर (मध्य प्रदेश)-दुबई (संयुक्‍त अरब अमीरात) सीधी उड़ान को फिर से शुरू किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0015R8F.jpg

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल तौर पर भोपाल से ही शामिल हुए।

इस मौके पर ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “इंदौर-ग्वालियर-दिल्ली मार्ग पर सीधी विमान सेवा की शुरुआत केन्‍द्र सरकार की ‘सब उड़े सब जुड़ें’ पहल के अनुरूप है। मध्‍य प्रदेश के दो शहरों में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और इससे व्‍यापार एवं पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि पिछले 53 दिनों में मध्‍य प्रदेश को 58 नई उड़ानें मिलीं और 314 नए विमानों की आवाजाही से राज्‍य में इनकी संख्‍या 424 से बढ़कर 738 हो गई है। इंदौर पहले केवल 8 शहरों से जुड़ा था लेकिन अब वह 13 शहरों से जुड़ चुका है और इसी प्रकार ग्वालियर का वायु संपर्क भी 4 शहरों से बढ़कर 6 शहरों तक हो गया है।

उड़ान कार्यक्रम नीचे उल्लिखित हैं:

इंडिगो ग्वालियर – दिल्ली – इंदौर

उड़ान सं. से तक आवृत्ति प्रस्‍थान आगमन क्षेत्र नियंत्रण सुविधा तिथि से प्रभावी
6ई 7356 दिल्‍ली ग्‍वालियर प्रतिदिन 7:10 8:10 एटीआर 1-सितम्‍बर- 21
6ई 7358 ग्‍वालियर इंदौर प्रतिदिन 8:30 10:00 1-सितम्‍बर- 21
6ई 7359 इंदौर ग्‍वालियर प्रतिदिन 10:20 12:00 1-सितम्‍बर- 21
6ई 7357 ग्‍वालियर दिल्‍ली प्रतिदिन 12:20 13:30 1-सितम्‍बर- 21

 

एयर इंडिया इंदौर-दुबई उड़ान कार्यक्रम:

उड़ान सं. से तक आवृत्ति प्रस्‍थान आगमन तिथि से प्रभावी
एआई0955 इंदौर दुबई बुधवार 12:35 15:05 1-सितम्‍बर- 21
एआई0956 दुबई इंदौर बुधवार 16:05 20:55 1-सितम्‍बर- 21

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *