हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: बरसात ने एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के जखन्याली गांव में बुधवार रात्रि को बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित ने घबराए हुए लोगों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
टिहरी जिला के भिलंगना विकासखंड के जखन्याली गांव में देर रात्रि बादल फट गया। इससे नौताड़ गदेरे में आए उफान ने नौताड़ तोक में सड़क किनारे बने होटल को चपेट में ले लिया। जिसमें रेस्टोरेंट स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) लापता थे। रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है। वहीं, लापता युवक विपिन घायल अवस्था में मिला है।
मलबा मुंह में भर जाने के कारण विपिन को सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। रात दो बजे विपिन को पिलखी से एम्स ले जाया गया। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद विपिन को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है।