देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जिले की निवासी अंकिता भंडारी के घर परिजनों से मुलाकात कर आश्वासन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान कर परिजनों को आश्वस्त किया की इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए हत्यारों को सख़्त सजा दिलाई जाएगी।
शुक्रवार को अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अंकिता के घर पहुंचे और अंकिता के माता-पिता से बातचीत की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड की जाँच SIT कर रही है, तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद रहे।