देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित लीची के पेड़ों से लीची तोड़ने की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देहरादून की लीची के लिये भी पहचान रही है। इसकी यह पहचान बनी रहे इसके लिये अधिक से अधिक लीची के पेड़ लगाए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को इसके लिये पहल करने को कहा और राजकीय परिसरों, आवासों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में लीची सहित अन्य फलदार पेड़ों के लगाये जाने के प्रयास किये जाने के लिये जनभागीदारी आवश्यक बताई। प्रभारी उद्यान मुख्यमंत्री आवास दीपक पुरोहित ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री आवास परिसर एवं उद्यान निदेशालय परिसर में स्थापित फलदार पेड़ो की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मार्च में तापमान से बहुत ज्यादा वृद्धि से समस्त फलों पर कुप्रभाव पड़ा है।