हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान में नए भारत से पूरा विश्व उम्मीद लगाए बैठा है। भारत का सम्मान आज पूरे विश्व में बढ़ा है। भारत की बात को पूरी दुनिया गंभीरता से सुनरती है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां भारत अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहा है। भारत का नौजवान विश्व के हर क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका में है। मुख्यमंत्री ने यह बातें सोमवार को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में तैयार हो रहे शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन के शिलान्यास के दौरान कहीं।
सोमवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर उतरा। कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से धामी के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान आयोजित बाइक रैली मधुबन आश्रम से होते हुए हरिद्वार रोड पहुंची और कोयल घाटी पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली में मुख्यमंत्री लगातार स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं और शहरवासियों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल विरोधी कानून राज्य हित में लागू किया गया है, इससे जहां नकल करने और कराने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसेगा। वहीं मेहनत और ईमानदारी के बलबूते सरकारी नौकरी हासिल करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के हौसले बुलंद होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराए जाएं, इसके लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि उत्तराखंड को जी-20 सम्मेलन में तीन कार्यक्रमों की मेजबानी का अवसर मिला है। इस सम्मेलन में विश्वभर से आने वाले प्रतिनिधि और मेहमान उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत सरकार ने 132 दूषित नालों को टैप कर उन्हें शोधित करने का काम किया है। इसी संकल्प का परिणाम है कि आज ऋषिकेश तक गंगा का जल ए श्रेणी का हो गया है।
इस दौरान ऋषिकेश के विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि का कैंपस खुलने के बाद अब उच्च शिक्षा के लिए यहां के छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
विवि के कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत ने भविष्य की योजनाओं से भी मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विवि में वर्तमान में 100 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। कहा कि ऋषिकेश परिसर में शीघ्र ही स्नातकोत्तर स्तर पर नए पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस मौके पर महापौर अनीता ममगाईं, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के पूर्व कुलपति डा. पीपी ध्यानी, प्रो. केडी पुरोहित, कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक डा. विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।