सीएम धामी का टिहरी दौरा: शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना

नई टिहरी।

Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद टिहरी के तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचे। सीएम ने अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) टिहरी पहुंचकर शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पिताजी प्रताप सिंह गुसाईं एवं माताजी दीपा देवी को धैर्य बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कहा कि वीर सैनिक प्रवीण सिंह देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

मुख्यमंत्री जी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल से शहीद प्रवीण सिंह के सर्विस देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने उ.प्र.विद्यालय पुंडोली का उच्चीकरण करने, खेल मैदान एवं अस्पताल का सौदर्यकरण शहीद के नाम से करने की अपेक्षा की गई।

Uttarakhand

विदित हो किगत 02 जून को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए थे।

Uttarakhand

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट प्रतापनगर प्रेम लाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क. जीएस चन्द (अ.प्रा.), ग्राम प्रधान किशन वेदपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *