नई टिहरी।
उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए तमाम सियासी पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज नई टिहरी पहुंचे। यहाँ उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस दौरान योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
नई टिहरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस तो पूरे देश में डूब रही है। कहा कि यूपी सबसे सुरक्षित और सुंदर प्रदेश बन गया है। 2022 में फिर से बीजेपी की जीत होगी। कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में उत्तराखंड अहम है। कहा कि देश का एक ही धर्म है राष्ट्र धर्म है। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन से लाखों रोजगार मिल सकते हैं। यूपी में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। कहा कि मैं किसी अपराधी को नहीं छोड़ता कि वह भागकर जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने किशोर उपाध्याय को 15 साल पहले भाजपा में आने का न्योता दिया था।
सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी
उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी आज अपराध मुक्त हुआ है। उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है, कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। हंसी भरे अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।