सराहनीय कदम: ट्विन टावर गिराने से पहले आवारा श्वानों के लिए सोसायटी के लोगों ने उठाया ये कदम

नोएडा

Uttarakhand

सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले अंतिम समय में श्वानों को बचाने के लिए NGOs की एक संयुक्त सेना ने सराहनीय काम किया।

नोएडा (Noida) सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को आज 28 अगस्त को ध्वस्त किया गया। इस बीच ट्विन टावर को गिराए जाने से पहले अपना घर छोड़कर जाने वाले एमरल्ड सोसायटी (Emerald Society) के लोगों ने आवारा जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम किया।

सोसायटी के लोगों ने सुपरटेक ट्विन टावर के आस-पास रहने या बाहर घूमने वाले आवारा कुत्तों को धमाके से पहले सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम किया। इसके लिए एनजीओ और अस्पतालों से गाड़ियां मंगवाई गई और इलाके के सभी स्ट्रीट डॉग को पकड़कर पेट बोर्डिंग भेजा गया। आपको बता दें कि यह वो आवारा श्वानों जो एमरल्ड सोसायटी के अंदर भी रहते थे और इन सोसायटीज के बाहर भी घूमते रहते थे।

सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त करने के दौरान धूल की वजह से या किसी और कारण से इनको नुकसान न हो, इसीलिए सोसाइटी के अंदर और सड़कों के बाहर घूमने वाले इन आवारा श्वानों को पकड़कर सुरक्षित जगह भेजा गया। सोसायटी के लोगों का कहना था कि यह मासूम अपनी रक्षा खुद नहीं कर सकते और धमाके में इनको चोट लग सकती है। इसलिए अपना घर खाली करने के पहले इलाके के श्वानों को बचाने की मुहिम चलाई गई। वहीं सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने के बाद जब लोग वापस लौटेंगे तो इन श्वानों को भी वापस सोसायटी के पास ही छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *