कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

नई टिहरी।

Uttarakhand

आयुक्त, गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने आज जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जनपद के समस्त अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल ऑफिसर के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी निर्वाचन के तहत सौंपे गये दायित्वों का निर्वाह्न पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। सभी व्यवस्थाएं अपने स्तर से तत्परता से करना सुनिश्चित कर लें, किसी भी तरह की लापरवाही न हो। कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर मॉक ड्रिल कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करायें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोविड संक्रमण के दृष्टिगत काफी चुनौतीपूर्ण होगा, फिर भी सभी को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन एवं कोविड गाइड का अनुपालन करते एवं कराते हुए निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी।

आयुक्त, गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत सभी एआरओ को भी सभी कार्यों हेतु तैयार रखे, साथ ही मेनपॉवर भी रिजर्व में रखना सुनिश्चित कर लें। कहा कि सभी बीएलओ को एक्टिव मोड पर रखें, ताकि समय-समय पर निर्वाचन एवं अन्य गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियां रास्ते में ईवीएम की सुरक्षा, रात्री विश्राम व भोजन की व्यवस्था पोलिंग बूथ पर ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एवं कोविड के दृष्टिगत सभी पोलिंग स्टेशन पर बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु आवश्यक उपकरण व रैम्प आदि व्यवस्थाएं चुस्त-दूरस्त हो। उन्होंने इन व्यवस्थाओं की रेण्डमली चैकिंग करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे पोलिंग स्टेशन जो एक किमी की पैदल दूरी पर हैं, उन मार्गों पर झाड़ी कटान एवं अन्य मरम्मत कार्य किया जाना हो तो एक सप्ताह के अन्दर करवा लें। कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए महिला मंगल दलों या स्वयं सहायता समूह की सहायता ले सकते हो। मा. आयुक्त श्री कुमार ने सभी आरओ और समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा एवं सहायता हेतु सभी व्यवस्थाओं को देख लें। उन्होंने गत निर्वाचन में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों को देखने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस, राजस्व, आबकारी, खाद्य आदि संबंधित विभागों की एक संयुक्त कमेेटी बनाकर रेण्डमली चैकिंग करवाना सुनिश्चित करें। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने गोदामांे का रेण्डमली चैंकिंग करवायंे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोविड वैक्सीनेशन, बूस्टर डोज आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बाहर से आने वालों को टारगेट करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड की 18 से अधिक आयु के व्यक्तियांे प्रथम डोज 98 प्रतिशत लग चुकी है, 15 से 18 आयु के युवाओं को 92 प्रतिशत प्रथम डोज लग चुकी है। बताया कि बुस्टर डोज अभी लगनी बाकी है, कुछ को प्रशिक्षण के दौरान बुस्टर डोज लगायी जानी है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण का कार्मिक रेण्डामाइजेशन हो चुका है तथा 19 जनवरी से 24 जनवरी के बीच उनको प्रशिक्षण दिया जाना है। बैठक में नोडल अधिकारी परिवहन, एमसीएमसी, स्टेशनरी, सुरक्षा व्यवस्था आदि द्वारा की गयी तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से जुडकर निर्वाचन सम्बन्धी जनपद में की गयी तैयारियों की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा जनपद में की गई सभी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप नमामि बंसल ने स्वीप के तहत सम्पादित एवं प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी गई।

बैठक में डीआईजी पुलिस के.एस. नग्नयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, प्रतापनगर प्रेमलाल, कीर्तिनगर सोनिया पंत, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन.पी. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह, डॉ रमना त्रिपाटी डीन टिहरी हाईड्रो इ. कालेज, मुख्य शिक्षाधिकारी ललित मोहन चमोला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह, अधि.अभियन्ता विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह, अधि.अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिन्जोला, एलडीएम कमिल मारवाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी निकिता तडियाल, जिला उद्यान अधिकारी प्रमोध कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह, इ-डिस्ट्रीक्ट मनैजर हरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *