हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: स्वामी रामतीर्थ परिसर के जंतु विज्ञान विभाग शिक्षक प्रो एनके अग्रवाल के पिता रमेश कुमार अग्रवाल के निधन पर परिसर शिक्षक-कर्मचारियों ने गहरा शोक जताया है। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रमेश कुमार अग्रवाल के कार्यों को याद किया गया।
प्रो एनके अग्रवाल के पिता रमेश कुमार अग्रवाल ऋषिकेश स्थित आवास में रह रहे थे। देश की आजादी में महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ आजादी की लड़ाई में उन्होंने भागीदारी निभाई। वह कई महीनों तक जेलों में रहे। उन्होंने पेंशन और मेडिकल जैसी कोई सुविधा नहीं ली और गांधीवादी विचार धारा से प्रेरित होकर सदैव खादी वस्त्रों का धारण किया। उन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया था, जिसे परिवार वालों ने उनके नेत्रदान को पूरा कराया। इससे दो लोगों के जीवन में रोशनी आ सकी। वह 102 वर्ष की उम्र को पार कर स्वर्ग सिधार गए।
शोक जताने वालों में परिसर निदेशक प्रो एए बौडाई, पूर्व डीएस कैंतुरा, प्रो डीके शर्मा, प्रो एसके शर्मा, प्रो आरसी रमोला, डा रविंद्र कुमार, प्रो आरसी रमोला, प्रो सुबोध कुमार, प्रो एमएमएस नेगी, प्रो सुनीता गोदियाल, डा दीपक कुमार, डा जेडीएससी नेगी, हंसराज बिष्ट आदि शामिल थे।