नई टिहरी
उत्तराखंड का टिहरी जिला सोमवार को कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमण का कोई भी एक्टिव केस नहीं रह गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में 15292 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमण से जिले में 107 अकाल मौत के शिकार हुए हैं। जिसमें 78 लोग टिहरी जिले के निवासी हैं।
टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला है जो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से भी मुक्त हुआ है।
सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने बताया सोमवार को टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी एक्टिव केस नहीं है।