टिहरी का रण:चंबा के उदयकोट पट्टी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ धन सिह नेगी को मिल रहा जनसमर्थन:नरेंद्र चंद रमोला

नई टिहरी।

Uttarakhand

टिहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ धन सिंह नेगी ने विधानसभा क्षेत्र के उदयकोट पट्टी के गाँवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। कांग्रेस सरकार बनने पर विधानसभा का तेजी से विकास किया जाएगा। जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी ने आज ग्राम गुल्डी, हडम, डंडासली, कोट, कोटीगाड़ धारकोट, दिखोलगाव, तानगला श्रीकोट, जुगड़गाव में जनसम्पर्क अभियान के तहत जनता का अभिवादन स्वीकार कर विनम्रतापूर्वक समर्थन माँगा।

Uttarakhand

धन सिह नेगी के साथ जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख सोबन सिह नेगी, पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्रचन्द रमोला, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिह सजवाण, नगर पालिका चम्बा की अध्यक्ष सुमना रमोला,सभासद शक्ति जोशी,लखवीर चौहान, नवीन सेमवाल, जोत सिह रावत, पुरषोत्तम थलवाल, गिरवीर रमोला, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद बेलवाल, आनन्द सिह खत्री, बुद्धि सिह पुंडीर आदि शामिल थे।

Uttarakhand

धन सिह नेगी ने जगह जगह कहा कि “मेरे साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने न्याय किया मुझे गले लगाकर कांग्रेस में शामिल किया। मेरे साथियों को भी शामिल कर मुझे टिकट दिया। उन्होंने कांग्रेस परिवार के सभी साथियों का धन्यवाद दिया। कहा कि हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाना है और महंगाई को खत्म करना है। कहा कि रसोई गैस के दाम को 500 रुपये तक कर देंगे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *