हिमशिखर ब्यूरो
कंडीसौड़। अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मां बेटियों के साथ इस प्रकार के कूकृत्य शर्मनाक निंदनीय अपराध है। बीजेपी के नेता जिस प्रकार भ्रष्टाचार और अमर्यादा को बढ़ावा दे रहे हैं यह आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता भंडारी केस में भी बीजेपी के बड़े नेताओं का हाथ है। उन्हें बचाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन शायद बीजेपी सरकार यह भूल रही है कि हमारी मां बेटियों की अस्मिता के साथ गलत करेगा तो जनता चिंगारी बनकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुखर हो जाएगी। कहा कि सरकार कोई खैरात नहीं बांट रही है जो पीड़ित परिवार को 25 लाख देकर झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक करोड़ की धनराशि जारी करने की मांग की । प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष भरत बुटोला, बुद्धि सिंह रावत, विजयपाल नेगी, प्रधान इंडर हरीश कुमार, विजेंद्र रावत, मंगल सिंह, जगत राणा, मनीष कुकरेती, राम चन्द्र महर, धर्म सिंह महर, गंभीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सबल सिंह चौहान, चतर सिंह, देव सिंह, दरमियान सिंह चौहान, जगदीश राणा, राम सिंह मिशरवान, कुंवर सिंह नेगी शामिल रहे।