महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

देहरादून:  मंगलवार को कांग्रेस ने हाथों में सिलेंडर लेकर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ बल्लूपुर चैक पर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Uttarakhand

विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आमजन के पास अब सड़कों पर उतरने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. देश की आम जनता आज बढ़ती महंगाई से परेशान हो गई है।

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 135 करोड़ की जनता की रसोई पर हमला किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 2 माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 2 सौ रुपये तक बढ़ा दिए हैं। लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई है। वहीं आलू, प्याज, सरसों का तेल, चीनी, गेहूं सब के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं. निरंतर बढ़ रही महंगाई से लोग खून के आंसू बहाने लगे हैं।

Uttarakhand

धस्माना ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में करीब साढ़े बारह करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं। उत्तराखंड बेरोजगारी दर में सबसे ऊंचे पायदान पर है। मगर सरकार है कि इन सब से मुंह मोड़ के बैठी है।

Uttarakhand

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज केंद्र सरकार की वजह से लोगों के घरों में दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। जिसके कारण आम जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *