अल्मोड़ा पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

अल्मोड़ा:  बंशीधर भगत के इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत को अल्मोड़ा पहुंचने पर कांग्रेस के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेसियों ने बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाते हुए जमकर विरोध जताया।

Uttarakhand

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। इस मौके पर कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि बंशीधर भगत ने कांग्रेस की एक वरिष्ठ महिला नेता के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी कर महिलाओं का अपमान किया।

बंशीधर भगत इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश की सभी विधानसभाओं का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज अल्मोड़ा पहुंचे थे, जहां कांग्रेसियों ने उनका विरोध ।

Uttarakhand
Uttarakhand

गौरतलब है कि भगत ने भीमताल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर संबोधित किया था।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *