लम्बगांव क्षेत्र में खराब मीटर और ज्यादा बिजली के बिलों से उपभोक्ता परेशान

  • क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने मंच के समक्ष दर्ज कराई 39 शिकायतें
  • मीटर बदलने के बाद भी नहीं सुधर रहे उपभोक्ताओं के बिजली के बिल

लम्बगांव/टिहरी। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी ने लम्बगांव विद्युत सब स्टेशन में उपभोक्ताओं के लिए शिविर आयोजित किया है। इस दौरान खराब मीटर, ज्यादा बिल आने, समय पर बिल न मिलने आदि समस्या से जुड़ी करीब 39 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

Uttarakhand

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी द्वारा टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के लम्बगांव, रैका, कंडियाल गांव, घंडियाल गांव, माजफ़, कुरान गांव, सिरवाल गांव, रमोल गांव, शुक्री आदि गांवों के उपभोक्ताओं के लिए लम्बगांव सब स्टेशन में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान उपभोक्ता चन्दन सिंह, धर्म सिंह,हरिओम पंवार, उमेद सिंह, राकेश, चन्द्र देवी, मोहन सिंह, जितेंद्र सिंह प्रेमदास, नरोत्तम लाल, कुशल देवी, रविन्द्र सिंह, गणेश सिंह आदि ने खराब मीटर के चलते ज्यादा बिल आने और मीटर बदलने के बावजूद समय पर बिल न मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई। शिविर में मंच द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के बाद बड़ी संख्या में विद्युत विनियम के तहत मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि विभाग को समय पर बिल देने तथा सेवा और गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। मंच द्वारा उपभोक्ताओं को एसएमएस औऱ अन्य सुविधाजनक माध्यम से समय पर सही बिल जारी करने की हिदायत दी। शिविर में मंच के उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। इस मौके पर मंच के न्यायिक सदस्य कीर्ति प्रसाद भट्ट, तकनीकी सदस्य भूपेंद्र सिंह कनेरी, यूपीसीएल के एसडीओ, जेई समेत अन्य मौजूद रहे।

कल पिपलडाली में शिविर

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच का गुरुवार को पिपलडाली बाजार में शिविर आयोजित होगा। शिविर में पिपलडाली क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *