केदारनाथ
बाबा केदारनाथ धाम में यात्रियों को राहत देने वाली खबर है। अब केदारनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालु टोकन सिस्टम से बाबा केदार के दर्शन करेंगे। धाम में यात्रियों को लम्बी लाइनों से निजात पाने के लिए प्रशासन ने टोकन व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था से कोई भी यात्री धाम में पहुंच कर पुलिस से टोकन लेने के बाद बाबा के दर्शन आसानी से कर सकेगा। इससे घंटों लाइन में खड़े होने की परेशानी से निजात मिलेगी।
प्रदेश में इस बार कोरोना के दो साल बाद पूरी तरह से चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करीब 4 से 6 घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ता था। लेकिन अब प्रशासन की ओर से शुरू की गई टोकन व्यवस्था से यात्री इन घंटों का उपयोग धाम में स्थित अन्य जगहों का दीदार कर सकते हैं।
केदारनाथ में यात्रियों की लाइनों के लिए सल्टर की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिससे कई बार लम्बी लाइनें लगने से श्रद्धालुओं को धूप और बारिश में खड़ा रहना पड़ता है। लेकिन इन सभी से बचने के लिए अब टोकन व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस धाम में पहुचने वाले श्रद्धालुओं को टोकन मुहैया करवा रही है और अब यात्री अपने ही समय पर लाइन में खड़े रहेंगे और अन्य को लाइन में लगने की जरूरत नही होगी।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन को सुगम बनाने के क्रम में टोकन व्यवस्था शुरू की गई है। यात्रियों को बाबा के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। यात्रियों को दर्शन के लिए टोकन दिए जाएंगे और अपनी बारी आने पर ही मंदिर परिसर में थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। लाइनों में लगने के बजाय लोगों से अपील की है कि इस व्यवस्था का आनंद लें और धाम में अन्य जगहों का भी दीदार करें। टोकन पर दिए गए निर्धारित समय पर ही लाइन में लगें।