राजधानी देहरादून में 124 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

देहरादून: राजधानी  दून में 124 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 27397 तक पहुंच गई है। इसमें से 24738 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।

Uttarakhand

1402 लोगों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में अब भी उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बनाए गए विभिन्न सैंपल कलेक्शन केंद्रों पर कुल 767 सैंपल लिए गए। इसमें सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली।

Uttarakhand
Uttarakhand

आशारोड़ी चैक पोस्ट पर 529, कुल्हालचैक पोस्ट पर 51, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 122, आईएसबीटी पर 53 और रेलवे स्टेशन पर12 एंटीजन सैंपल लिए गए। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल न करने पर कुल 31 लोगों के चालान किए गए।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *