कोरोना कहर: नर्सिंग कॉलेज में कोरोना संक्रमण से मचा कोहराम, आइसोलेशन के लिए कम पड़ गया छात्रावास

 

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है। शनिवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार नई टिहरी की 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया। जबकि अभी कई छात्रों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रशासन ने पूरे कॉलेज को सील कर वहां आइसोलेशन सेंटर बना दिया है। नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत है।

कॉलेज की प्राचार्य सविता अहमद नाज ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में 210 छात्र.छात्राएं अध्ययनरत हैं। 95 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 60 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। अभी भी 55 छात्रों की रिपोर्ट आनी बाकी है। एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि कॉलेज को कंटेनमेंट जोन बनाकर वहीं सभी पॉजिटिव को आइसोलेशन में रखा गया है।

डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कॉलेज में रहने वाले बच्चों की निगरानी के लिए समिति का गठन किया है। डीएम ने बताया कि जिन बच्चों के परिजन उन्हें स्वयं की जिम्मेदारी पर घर ले जाना चाहते हैं उन्हें पूरी एहतियात के साथ भेजा जाएगा। कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *