नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज रविवार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 8,895 नए मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटों में 6,918 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है।
नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.35% है।
पिछले 24 घंटे में 8,895 नए मरीज सामने आए हैं।
वर्तमान में 99,155 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.29 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,26,064 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 64.72 करोड़ (64,72,52,850) जांच की गई हैं।
देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.80 प्रतिशत है जो पिछले 21 दिनों से लगातार 1% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.73 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 62 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 97 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।