नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है। 1 अप्रैल से 45 साल की आयु से ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे में आएंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 45 साल से ऊपर के सभी लोग जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि देश के पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने कहा, ‘अभी तक 45 से 60 साल के बीच केवल गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 के ऊपर के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे।’
16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण
देश में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कस को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई। 2 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कस को भी वैक्सीन लगने लगी थी। 13 फरवरी से हेल्थकेयर वर्कस को दूसरा डोज दिया जा रहा है। फ्रंटलाइन वर्कस को दूसरा डोज देने की शुरूआत 2 मार्च को हुई।
1 मार्च को शुरू हुआ दूसरा फेज
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसर फेज 1 मार्च से शुरू हुआ था। इस फेज के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही 45 से 60 उम्र के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लग रही है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।