नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब 3,44,899 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.06 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड से 32,988 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,18,21,428 हो गई है। वर्तमान में रिकवरी दर 97.60 प्रतिशत है।
वीकली पोजिटिविटी रेट 2.10% है जो कि पिछले 63 दिनों से 3% से नीचे है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.45% है जो कि पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। अब तक कुल 61.22 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं ।