भारत में कोरोना के मामलों में दिखी कमी, पिछले 24 घंटों में 30941 नए केस

हिमशिखर स्वास्थ्य डेस्क

नई दिल्ली

आज यानी 31 अगस्त 2021 की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 30,941 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36,275 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। बताते चलें कि संक्रमण के नए मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है।

पिछले 24 घंटों में 36,275 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है।

स्वस्थ होने की दर 97.53 प्रतिशत पर पहुंची गई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 30,941 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्तमान में सक्रिय मामले 3,70,640 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1.13 प्रतिशत हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में 13,94,573 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 52.15 करोड़ से अधिक (52,15,41,098) जांच की जा चुकी हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.51 प्रतिशत है और यह पिछले 67 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.22 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर  लगातार 85 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *