हिमशिखर ब्यूरो।
चंबा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पहाड़ में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वही टिहरी जिले के चंबा बाजार में लोगों की बढ़ती भीड़ चिंता का विषय बन गई है। बताते चलें कि बीते सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से बाजार बंद का समय 2 बजे से घटाकर अपराहन 1 बजे निर्धारित कर दिया गया है। जिसे बाजार में समय पर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोगों और वाहनों की बढ़ती भीड़ के कारण सड़कें गली मोहल्ले खचाखच भरे हुए हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लिए चुनौती भरा बना हुआ है।
बाजार में लोगों की बढ़ती भीड़ और दो पहिया तथा चौपाया वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष को पुलिस फोर्स सहित में सड़कों पर उतर कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करनी पड़ी। बावजूद इसके बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। अब देखना होगा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापार मंडल और प्रशासन क्या निर्णय लेगा। यदि इसी तरह बाजार में हर रोज लोगों की भीड़ उमड़ी तो कोरोना संक्रमण को रोकने की शासन प्रशासन की मुहिम को तगड़ा झटका लग सकता है