क्रूरता की हद पार! प्रीति के शरीर पर जख्म देखकर मेडिकल टीम भी हुई हैरान, जेल पहुंची सास और ननद

नई टिहरी।

Uttarakhand

जाखणीधार निवासी एक विवाहिता के साथ जीवनगढ़ देहरादून में उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित महिला प्रीति (उम्र 32 साल) को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया। पीडि़ता की मां ने उसे ससुरालियोंं की चंगुल से छुटाकर पुलिस की मदद से देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास, दहेज हत्या जैसी संगीन धाराओं में सास,ननद और उसके ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सकीय टीम भी महिला की हालत देखकर सन्न रह गयी। महिला के शरीर पर जलाने के 25 निशान मिले हैं।

जाखणीधार ब्लाक में धारमंडल के रिंडोल गांव निवासी पीडि़ता की मां सरस्वती देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 सितंबर को उन्होंने बेटी की कुशलक्षेम पूछने के लिए उसे फोन किया तो उसका नंबर बंद चल रहा था। इससे चिंतित होकर वह 16 सितंबर को अपने पुत्र जितेंद्र रतूड़ी के साथ बेटी के सुसराल जीवनगढ़ विकासनगर गए। बेटी के बारे में पूछने पर सास ने प्रीति को मिलाने से साफ इनकार करते हुए कहा कि उनकी बेटी ठीक है। किसी तरह किचन में पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए। बेटी के पूरे शरीर पर जलाने के कई निशान थे। पीडि़ता कतई बोल नहीं पा रही थी। बेटी की नाजुक हालत को देखते हुए वह उसे शनिवार को अपने गांव रिंडोल ले आए। सरस्वती देवी ने तहरीर में बताया कि आर्थिक तंगी और बेटी के ससुरालियों की धमकी और उनकी ऊंची पहुंच के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं दी।

सोशल मीडिया से इस घटना का पता चलने पर प्रीति पर किए गए अत्याचार की पोल खुल गई। उसका यह वीडियो तेजी से वायरल होने पर ग्रामीणों ने बेटी को न्याय दिलाने की ठानी। जिस पर लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने पीडि़ता का मेडिकल जांच कराने के बाद उपचार के लिए देहरादून कोरनेशन भेजने को कहा है। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस को दोषियों के खिलाफ  जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पीडि़ता की सास, ननद और ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया है। नामजद पीडि़ता की सास और ननद को जीवनगढ़ विकासनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *