देहरादून
उत्तराखण्ड में आज इगास पर्व की धूम है। लिहाजा, जगह-जगह कई बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऋषिकेश ढालवाला में इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे हैं।
ढालवाला में इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने किया। इस मौके पर लोक कलाकार गजेंद्र राणा ने लीला घस्यारी, बबली तेरो मोबाइल सहित एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व विधायक रावत ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाए रखने और बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं इगास बग्वाल पर्व उत्तराखण्ड के बड़े लोक पर्वों में से एक है।
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक योगेश राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी, सरस्वती जोशी, निर्मला उनियाल, शांति ठाकुर, सुरेन्द्र कुलियाल आदि मौजूद थे।